बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा पूरे 61 दिन के बाद पॉ’र्नोग्रा’फी मामले में जेल से बाहर आए हैं. दो महीने बाद रिहाई के दौरान राज कुंद्रा बेहद भावुक और कमजोर दिखाई दे रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वाय’रल हो रही हैं.
जेल से बाहर आते ही राज कुंद्रा को पैपराजी और बाहर खड़े मीडिया पर्सन से घेर लिया. इस दौरान राज अपना सिर पकड़े दिखाई दिए.
इसके साथ ही राज कुंद्रा इस दौरान बेहद कमजोर दिखाई दिए. राज की ये तस्वीर दो महीने पहले की है जब वो इस केस में गिरफ्तार हुए थे.
वहीं कल की इन तस्वीरों में राज बेहद कमजोर और परे’शान दिखाई दे रहे हैं.
कलाकार राज कुंद्रा पो’र्न फिल्मों के निर्मा’ण के चलते जेल में बंद थे. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा भारत में पो’र्न फिल्मों का निर्माण करते हैं.
मुंबई पुलिस ने लगभग 2 महीने पहले राज कुंद्रा को हिरा’सत में लिया था. इसके बाद अब जाकर उन्हें जमानत मिली है.
राज कुंद्रा जैसे-तैसे अपनी कार में पहुंच गए, इसके बाद वो बहुत भावुक और परेशान दिखाई दिए.
राज कुंद्रा को जमानत देते कोर्ट ने कही ये बातें
कोर्ट के अपने आदेश में कहा कि जमा’नत देने से पहले उन्होंने देखा कि मुकदमे में समय लगेगा और ऐसे में अभि’युक्तों को हिरा’सत में रखना उचित नहीं होगा.
कोर्ट ने अपना आदेश देते हुए कहा इस मामले मे अब आ’रोपी को हिरास’त मे रखने की जरूरत नहीं. पुलिस अपनी सप्लिमेंट्री चार्ज’शिट दायर कर चुकी है
वियान इंडस्ट्रीज के लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किए जा चुके हैं ऐसे में वो सबूतों के साथ छेड़छा’ड़ नहीं कर पाएंगे.
अब आरो’पी से किसी और चीज का बरा’मद होना बाकी नहीं है.
इस मामले में धारा 164 के तहत सभी चश्म’दीद गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा चुके है.
आरो’पियों पर जो धाराएं लगाई गई हैं. उनमें सात साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान नहीं है, ऐसे में आ’रोपी जमा’नत के लायक है.
आ’रोपी अपनी उपस्थिति की जमानत देने के लिए तैयार थे और कोर्ट के द्वारा लगाई गई शर्तों का पालन करने के लिए भी तैयार थे.
अदालत ने कहा कि इस मामले के सभी सह आरो’पी पहले ही जमा’नत पर रिहा हो चुके हैं इस मामले की जांच आगे चल रही हैं ऐसे में उन्हें जे’ल में रखना ठीक नहीं होगा.
इन तमाम बातों के आधार पर अदालत ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रयान थोरपे को जमा’नत देने का आदेश दे दिया.
आपको बता दें कि कोर्ट ने राज कुंद्रा को जमा’नत ऐसे वक्त में दी जब एक हफ्ते पहले हैं मुंबई क्रा’इम ब्रां’च ने उनके खिला’फ 1,497 पन्नों की चा’र्जशीट दाखिल की हैं. जिसमें उन्हें आरो’पी बनाया गया है. इस चार्जशीट में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी और गवाह शर्लिन चोपड़ा के बयान भी दर्ज हैं.