हरनाम कौर एक सामान्य लड़की थीं। 11 साल उम्र में उन्हें लगने लगा कि वे पोलीसायटिक सिंड्रोंम से ग्रसित हैं। यह एक हॉर्मोनल डिसऑडर होता है जिसमें कई अन्य लक्षणों के अलावा, बहुत अधिक बाल उगने लगते हैं।
हरनाम ने फैसला किया कि वे रेगूलर वैक्सिंग करने के बाजए बालों को उनके प्राकृतिक तौर पर बढ़ने देंगी। इस तरह हरनाम कौर की दाढ़ी रखने की शुरूआत हुई।
हरनाम का इस फैसले पर मजाक बना। उन पर तानें कसे गए। उनके फैसले पर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी परंतु उन्होंने इसी फैसले के दम पर इतिहास बना दिया। उन्होंने अपनी बुराई करने वाले सभी लोगों का मुंह बंद कर दिया।
हरनाम कौर एक सफल मॉडल बन चुकी हैं। वह रेंप पर चल चुकी हैं। यहां तक की, सेलेब्रिटी ज्वेलरी डिजाइनर मैरियाना हरूटुनिएन के लिए लंदन में शो ओपनिंग भी उनसे ही करवाई गई। हरनाम कौर पहली दाढ़ी वाली महिला मॉडल हैं।
हरनाम कहती हैं, “मैं अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल देखते हुए बड़ी हुई हूं। मुझे टायरा बैंक्स बहुत पसंद हैं। मैं हमेशा से मॉडल की तरह खूबसूरत बनना चाहती थी। मैं मॉडल की तरह चलती और पोज देती थी। परंतु मुझे मोटा, बदसूरत और भद्दा कहा जाता था। मुझे कहा गया मैं कभी रनवे पर नहीं चल सकती।”
“मैं मॉडल्स को देखती और खुद से कहती कि मैं ऐसा कभी नहीं कर सकती जैसा ये लोग कर रही हैं। मैं खूबसूरत नहीं हूं। मेरी बॉडी सही नहीं है। मेरा मजाक बनाया गया जब मैंने कहा कि मैं मॉडल बनना चाहती हूं।
परंतु ये मेरे इरादे ही थे कि मैं मैरियाना हरूटुनिएन के लिए पहली दाढ़ी वाली महिला मॉडल बनी और रेंप पर न चली बल्कि शो भी ओपन किया। मेरा सभी को संदेश है अपना सिर हमेशा उंचा करके चले और आत्मविश्वास से भरे रहें।”
“मुझे मेरी दाढ़ी से प्यार है। मेरे स्ट्रेचमार्क और निशान पसंद हैं। ये मुझसे जुड़े हैं। ये मेरी पर्सेनेलिटी का हिस्सा हैं। इनके साथ में पूरी होती हूं। ये मेरी ताकत का स्त्रोत हैं।
मेरी दाढ़ी लोगों के लिए सिर्फ बाल हैं, परंतु मैं इसे महिलाओं के अलग होने, आत्मविश्वास और विविधता की तरह देखती हूं। मुझे मेरी दाढ़ी पसंद है और मैं इसे हमेशा बनाए रखूंगी।”
प्रतिष्ठित गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने अपना 62वां संस्करण जारी कर दिया है। इस बार दुनियाभर के चार हजार से ज्यादा अद्भुत रेकॉर्ड को संस्करण में जगह दी गई है लेकिन सबसे अनोखा रेकॉर्ड रहा दाढ़ी-मूंछ वाली महिला हरनाम कौर का।