शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लस्सी पीने के लिए शहर की एक मशहूर दुकान पर भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने दुकानदार से पूछा कि क्या गांधी परिवार से कोई आपके दुकान पर लस्सी पीने आया था। स्मृति ईरानी के इस सवाल पर दुकानदार ने भी जवाब देते हुए कहा कि हां, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दोनों आए हैं।
अमृती ईरानी ने लस्सी का उठाया लुत्फ़
दरअसल अपने अमेठी दौरे पर व्यस्त कार्यक्रमों के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी की मशहूर लस्सी का लुत्फ़ उठाने के लिए मशहूर अशरफी लाल लस्सी कॉर्नर पर पहुंची। लस्सी पीने के दौरान स्मृति ईरानी ने लस्सी दुकानदार से भी बात की।
स्मृति ईरानी: क्या कभी कोई गांधी परिवार से लस्सी पीने आया?
LOL Moment for Madam Irani !!
Minister Irani- Did anyone from the Gandhi family ever came to drink Lassi?
Shopkeeper – Yes, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi & so on…
Smriti thinks it’s all happening for the first time in this country.
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 5, 2021
बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने दुकानदार से पूछा कि क्या आपकी दुकान पर लस्सी पीने के लिए कभी कोई गांधी परिवार से आया था। इसपर दुकानदार ने भी जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ही लस्सी पीने के लिए आए हैं।
स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर लगाये ये आरोप
लस्सी की दुकान पर अपनी लस्सी करवाती अंताक्षरी मंत्री ईरानी 😝
— Alka Lamba (@LambaAlka) September 6, 2021
शनिवार को अपने अमेठी दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ऑक्सीजन प्लांट, कंप्यूटर लैब और नवीन हाईस्कूल का उद्घाटन किया। अमेठी में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने के दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और गांधी परिवार पर जमकर हमला भी बोला। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर अमेठी के विकास को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया।
गांधी परिवार ने अमेठी को सभी सुविधाओं से रखा वंचित: स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि आजादी के बाद से जो परिवार अमेठी से चुनकर दिल्ली जाता रहा और यहीं की बदौलत अपनी राजनीति को चमकाता रहा, उसने अमेठी के लोगों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की। अमेठी को सभी सुविधाओं से वंचित रखा गया। यहां तक कि ऑक्सीजन प्लांट की भी व्यवस्था नहीं की गई। लेकिन आज अमेठी ऑक्सीजन के क्षेत्र में पूरी तरह से आत्मनिर्भर है।
स्मृति ईरानी ने अमेठी को बताया अपना घर
जब मीठी लस्सी एक झटके में नमकीन हो गई. https://t.co/gIKDFd5R7l
— Prashant Tandon (@PrashantTandy) September 5, 2021
इस दौरान स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि अमेठी मेरा घर है, परिवार है और परिवार की देखभाल कैसे की जाती है यह मुझे पता है। मैं जो कहती हूं वह करती हूं। मैं अमेठी में रहूं या अमेठी के बाहर रहूं। लेकिन मैं हर पल अमेठी की खबर रखती हूं. प्रशासन के संपर्क में रहती हूं और मैंने अधिकारियों से कहा है कि अमेठी के लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।