कमाल राशिद खान ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने 2022 में सीएम योगी और 2024 में पीएम मोदी को हराने की बात कही। अपने इस ट्वीट को लेकर कमाल राशिद खान काफी चर्चा में आ गए हैं, साथ ही यूजर भी उनके इस ट्वीट पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
कमाल राशिद खान ने ट्वीट में लिखा, “अब अगर देश को बचाना है तो सारे हिंदुस्तान का एक ही नारा होना चाहिए। 2022 में योगी को हराना है, 2024 में मोदी को हराना है।”
Ab Agar Desh Ko Bachana Hai, Toh Saare Hindustan Ka Ek Hi Nara Hona Chahiye!
2022 Main Yogi Ko Harana Hai, 2024 main Modi Ko Harana Hai.— KRK (@kamaalrkhan) September 24, 2021
एक्टर के अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा था। सीएम योगी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने लिखा, “दलित विरोधी भाजपा ट्रेंड होते ही सुर बदल गए। यूपी में अगला मुख्यमंत्री ओबीसी/दलित ही होगा, योगी जी आपको जाना होगा।”
कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। आशिक नाम के यूजर ने लिखा, “मैं भी यही चाहता हूं। तर्कसंगत और सांख्यिकीविद होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कि ये चीजें नहीं होंगी। मुझे हल्के में मत लेना। आपकी जानकारी के लिए, मैंने आईपैक के साथ काम किया है और हमारे पास सारे आंकड़े भी हैं।”
अंशू राज सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “किसे लाना है फिर ये भी बता देते तो ज्यादा अच्छा होता, ये साफ हो जाता कि देश किसके हाथों में जाने वाला है।” श्रीमांत नाम के यूजर ने ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “असल में यह हमारा मनोरंजन करा चाह रहे हैं।”
सुष्मिता नाम की यूजर ने कमाल राशिद खान पर तंज कसते हुए लिखा, “इससे आपको क्यों परेशानी हो रही है। आप ज्यादातर समय तो देश के बाहर ही रहते हैं। तो देश के हित में आपके विचार कोई मायने नहीं रखते हैं।” अक्षय नाम के यूजर ने केआरके के ट्वीट के जवाब में कहा, “फिर भी आएंगे योगी और मोदी ही।”