पाकिस्तान ने मंगलवार यानी 2 नवंबर 2021 को नामीबिया को 45 रन से हराकर मौजूदा टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह टूर्नामेंट में उनकी लगातार चौथी जीत है। विजयी पाकिस्तानी टीम की न केवल प्रभावशाली, बल्कि मैच के बाद किए गए काम के लिए भी सराहना हो रही है।
टीम ने मैच के बाद नामीबियाई ड्रेसिंग रूम का दौरा किया और उभरती टीम को उसके जुझारू रवैए के लिए बधाई दी। नामीबिया ने अपनी फाइटिंग स्प्रिट की दम पर पाकिस्तान को एकतरफा जीत हासिल करने का मौका नहीं दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को एक पदाधिकारी के साथ ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करते और नामीबिया के खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी खेल भावना की काफी तारीफ हो रही है।
नामीबिया के खिलाफ मैच में मोहम्मद रिजवान ने 79 रन की नाबाद पारी खेली। मैच के बाद रिजवान ने कहा कि हमारी योजना अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर खड़ा करने की थी। टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने वाली पाकिस्तान टीम की शुरुआत बहुत साधारण रही थी।
पाकिस्तान ने 10 ओवर में 59 रन ही बनाए थे। हालांकि, तब तक उसका एक भी विकेट गिरा नहीं था। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और रिजवान की सलामी जोड़ी ने 113 रन जोड़कर अपनी टीम को 20 ओवर में 2 विकेट पर 189 रन पर पहुंचा दिया।
This is class from Pakistan. Namibia have shown why they—like many other emerging nations—should be given more opportunities on the world stage & it’s cool to see Pakistan acknowledge their efforts in the tournament. #T20WorldCup #PAK #NAM pic.twitter.com/SpArostc4T
— Freddie Wilde (@fwildecricket) November 2, 2021
सेमीफाइनल में टीम के पहुंचने के बाद बाबर आजम ने कहा, ‘आज हम अलग रणनीति के साथ उतरे थे। चाहते थे कि सलामी साझेदारी लंबी हो। हम ऐसा करने में सफल रहे। हफीज और हसन अली के रूप में हमारे पास दो अच्छे खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट के अगले चरण में वे महत्वपूर्ण होंगे।’
बाबर ने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। ओस के कारण क्षेत्ररक्षण में कुछ परेशानी हुई, लेकिन यह बहाना नहीं है। हमें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा। हम सेमीफाइनल को लेकर उत्सुक हैं। हम इसी जज्बे के साथ अपनी क्रिकेट खेलेंगे।’
नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने कहा कि उन्हें शुरू से ही पता था कि पाकिस्तान की टीम विश्वस्तरीय है। इरासमस ने कहा, ‘हमें शुरू से ही पता था कि पाकिस्तान की टीम काफी स्तरीय है। वे खिताब के दावेदार लग रहे हैं। हमें पता था कि हमें कड़ी चुनौती देनी होगी। मुझे लगता है कि हमने काफी समय तक ऐसा किया।’
पाकिस्तान के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए नामीबिया के कप्तान ने कहा, ‘पाकिस्तान के बल्लेबाजों का शॉट चयन शानदार था। उन्होंने पारी के अंत में अपना स्तर दिखाया। आगे भी चीजें आसान नहीं होने वाली। न्यूजीलैंड (जिससे अगला मैच खेलना है) की टीम भी काफी मजबूत है, लेकिन हम आत्मविश्वास लेकर मैच को अधिक से अधिक करीब ले जाने का प्रयास करेंगे।’