सोशल मीडिया पर आजकल किसी भी वीडियो को वायरल होते वक्त नहीं लगता। अब एक नई वीडियो सामने आई है, जिसमें क्रिकेट के प्रति दिवानगी देखने को मिल रही है। दरअसल पहाड़ों के बीच रोड पर बाइकर्स गैंग के साथ मस्ती भरे अंदाज में एक पुलिसकर्मी क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ रहा हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर तैर रहा है।
क्रिकेट खेलते पुलिसकर्मी का Video वायरल
हमारे देश में क्रिकेट के प्रति दिवानगी किस लेवल की है, इस वीडियो को देखने के बाद आप इसका अंदाजा आराम से लगा सकते हैं। भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक मोहब्बत बन चुकी है।
दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट भारत में पसंद किया जाता है। आलम यह है कि देश के किसी भी गली-मोहल्लों में आपको लोग क्रिकेट खेलते मिलते जाएंगे। अब ऐसा ही एक वीडियो पुलिसकर्मी का वायरल हो रहा है, जिसमें वो बड़े ही मस्ती भरे अंदाज में बैटिंग करते दिखाई दे रहे हैं।
पहाड़ी इलाके में ‘रोड’ क्रिकेट
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का है, जहां रोड पर बाइकर्स गैंग के साथ पुलिसवाला क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी हाथ में बैट पकड़े हुए हैं और वो बैटिंग करता हुआ दिख रहा है। वहीं पास ही लोगों की बाइक्स खड़ी है और वो भी खेल का लुत्फ उठा रहे हैं।
आप भी देखिए पुलिसवाले के क्रिकेट खेलने का वीडियो..
View this post on Instagram
हर कोई पुलिसवाले की बैटिंग का फैन! पुलिसवाले के साथ क्रिकेट खेलने के इस वीडियो को wanderlost_india नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, जिसको अब तक 75 हजार से ज्यादा बार देखा गया है। वहीं वीडियो पर लाइक्स की भी भरमार हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कमेंट करने से भी नहीं चूक रहे। वीडियो देखने के बाद हर कोई पुलिसवाले की बैटिंग का फैन नजर आ रहा है।