जनपद में महिला से छेड़छा’ड़ की घटना सामने आई है। जिसमें स्कूटी सवार एक मनचले ने गली में पैदल जा रही महिला से छेड़छा’ड़ कर दी और फरार हो गया। महिला ने उस मनचले का दौ’ड़कर पीछा भी किया मगर तब तक वह फरा’र हो चुका था। यह पूरी घटना गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब किसी व्यक्ति ने सीसीटीवी फुटेज लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
उधर, दिनदहाड़े महिला से हुई छेड़छाड़ का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनपद में हड़कंप मच गया। दरअसल, मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
उoप्रo जनपद मुज़फ्फरनगर सिविल लाइन के साकेत कॉलोनी का मामला जहा स्कूटी सवार मनचले ने चलती राह महिला से की छेड़छाड़।@uppolice संज्ञान में लेकर कारवाही करे।@muzafarnagarpol @digsaharanpur @adgzonemeerut @ayog_u @wpl1090 @dgpup #nmp pic.twitter.com/O15MOU8cMX
— न्यायिक मानवाधिकार परिषद (@NMP_HUMANRIGHT) August 27, 2021
वहीं महिला से हुई छेड़छाड़ की घटना से हिंदूवादी संगठन में बेहद आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सीओ सिटी कुलदीप कुमार से मुलाकात कर छेड़छाड़ के आ’रोपी के खिला’फ सख्त का’र्रवाई करने की मां’ग की है।
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीमें गठित कर अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है, शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) August 27, 2021
सीओ सिटी कुलदीप कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर वा’यरल वीडियो के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिला’फ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह सिविल लाइन क्षेत्र के साकेत कॉलोनी का बताया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।