‘या अल्लाह, मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी’, मक्का पहुंचीं राखी सावंत फूट-फूटकर लगीं रोने

2022 में आदिल खान से शादी के बाद राखी सावंत ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था और उन्होंने अपना नाम ‘फातिमा’ कर लिया। इन दिनों एक बार फिर से राखी सुर्खियों में हैं। आदिल जेल से बाहर आए और मीडिया के सामने उन्होंने अपनी बात रखी।

उन्होंने राखी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए। उसके बाद राखी भी जवाब देने में पीछे नहीं रहीं। विवादों के बीच वह मक्का और मदीना की यात्रा करने के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान वह लगातार वीडियोज शेयर कर रही हैं। राखी अल्लाह से दुआ मांगते हुए कहती हैं कि आदिल ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। वह क्या करें यह उन्हें समझ नहीं आ रहा है।

राखी ने उमराह पूरा कर लिया है और अब सबके सामने अपने दुखों को बयां किया। राखी मदीना में खड़ी हैं और वीडियो बनाते हुए वह जोर-जोर से रोते हुए दिखती हैं। उनके पास एक महिला भी आती है जो उन्हें समझाती है। वीडियो को सेलिब्रिटी पपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है।

वह रोते हुए कहती हैं, ‘मैं क्या करूं। तुमने मुझसे झूठी शादी की बॉलीवुड में स्टार बनने के लिए। या अल्लाह… मेरे साथ न्याय हो। एक औरत की जिंदगी बर्बाद कर दी इसने। मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी इसने अल्लाह। या खुदा, मैं आपके पास आई हूं फरियाद लेकर। मैं फरियाद लेकर आई हूं आपके पास फरियाद लेकर। मेरे साथ न्याय हो। मेरे साथ क्या हो गया खुदा।’

आगे राखी कहती हैं, ‘मेरे पर झूठे इल्जाम लगा रहे हैं सब। मैं कहां जाऊं। सब मिलकर मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। तभी एक महिला उनके पास आती है। वह कहती है कि उन्हें देखकर उसे खुशी हुई।

राखी का वीडियो सामने आने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा, ‘वल्लाह हबीबी, वापस मत आना कभी।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘या अल्लाह इसको उधर ही रखो।’

एक अन्य ने कहा, ‘नौटंकी आंख में आंसू तो दिख नहीं रहे’। एक ने कमेंट किया, ‘कम से कम उधर जाके तो अपने अल्लाह पर ध्यान लगा लो। वहां भी वीडियो बना रही हो अपनी।’ कई यूजर्स ने उनका यह नया ड्रामा बताया।