फैंस ने ट्वीट कर कहा कि शाहरुख खान का रोल भले ही छोटा था, लेकिन असरदार था. एक फैन ने ट्वीट किया, ‘शाहरुख खान की किसी भी चीज में मौजूदगी उस चीज को 100 गुना बेहतर बना सकती है! उन्हें ऐसे ही किंग नहीं कहा जाता. उन्हें बड़े पर्दे पर वापस देखकर खुशी हुई.’
‘रॉकेट्री’ में शाहरुख का लुक देख आई ‘चक दे इंडिया’ की याद
शाहरुख ‘रॉकेट्री’ में दाढ़ी वाले लुक में दिखे, जिसकी तुलना कई प्रशंसकों ने साल 2007 की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में उनके कैरेक्टर कबीर खान से की. एक प्रशंसक ने ट्वीट किया,
‘ऐसा लगा जैसे कबीर खान वापस आ गए हैं.’ कई अन्य लोगों ने भी कबीर खान से उनकी तुलना की, जबकि नेटिजेंस ने इस बात पर ध्यान दिलाया कि शाहरुख ने ‘रॉकेट्री’ की शूटिंग के दौरान ‘पठान’ की तैयारी शुरू कर दी थी.
शाहरुख खान के फैंस को है उनकी अगली फिल्म का इंतजार
रॉकेट्री से पहले, शाहरुख साल 2018 की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे. कई प्रशंसकों ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें वापस देखकर अच्छा लगा. शाहरुख खान को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
Seeing all the reviews and the leaked clip, it surely looks like #ShahRukhKhan𓀠 has done the magic again even after taking break for 4 years with his 🔥 screen presence in the entire movie specially in the emotional scenes in the climax..😍🙌@iamsrk 👑#RocketryTheNambiEffect pic.twitter.com/Pai7TJoDO8
— ᏞᏌᏟᏆFᎬᎡ🔥 (@FANwallagaurav) July 1, 2022
उनकी अगली फिल्म ‘पठान’ जनवरी 2023 में रिलीज होगी. उनके पास एटली की ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ भी है जो 2023 में रिलीज होंगी.