तमिलनाडु में हाल ही में संपन्न ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डी कार्तिक को सिर्फ एक वोट मिलने से सोशल मीडिया पर वे हंसी के पात्र बन गए हैं.
दिलचस्प बात ये है कि कोयंबटूर जिले के पेरियानाइकनपालयम संघ में वार्ड सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ने वाले डी कार्तिक के घर में पांच सदस्य हैं और फिर भी उन्हें एक ही वोट मिला.
हालांकि इस बारे में जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे भाजपा की ओर से नहीं, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरे थे. इधर, निकाय चुनाव में डी कार्तिक द्वारा एक वोट मिलने की जानकारी सामने आते ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और #Single_Vote_ BJP ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
BJP Candidate secured 1 vote!
Trivia: His family has 5 votes! 🤣 #ஒத்த_ஓட்டு_பாஜக pic.twitter.com/L5Y22UOsf3
— இசை (@isai_) October 12, 2021
‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए बीजेपी यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष कार्तिक ने कहा, “मैंने भाजपा की ओर से चुनाव नहीं लड़ा था. मैंने कार के चिन्ह पर एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. मेरे परिवार के पास चार वोट हैं और सभी वोट पंचायत के वार्ड 4 में हैं.”
VMI Performed Better than BJP 🔥
TN BJP’s Condition right now 😂 #Single_Vote_BJP #ஒத்த_ஓட்டு_பாஜக#VijayMakkalIyakkam pic.twitter.com/d35TrvcXBD
— Troll Mafia (@offl_trollmafia) October 12, 2021
उन्होंने आगे बताया, “वार्ड नंबर 9 जहां से मैंने चुनाव लड़ा था, वहां मेरे परिवार के चार सदस्यों और मेरा कोई वोट नहीं है. इस बीच, सोशल मीडिया में ट्रो’लर्स द्वारा मेरा गलत उल्लेख किया जा रहा है कि मैंने भाजपा की ओर से चुनाव ल’ड़ा था और मैंने मेरे परिवार के सदस्य का वोट भी नहीं मिला, जो सच नहीं है.”
One Nation!
One Election!!
One Religion !!
One Vote!!!
Yes Indeed BJP is No 1 in Tamilnadu
😂😂😂😂😂😂😂Additional Information: He is also Coimbatore District’s BJP Youth wing Deputy Secretary😂#Single_Vote_BJP #ஒத்த_ஓட்டு_பாஜக#பாஜக pic.twitter.com/ll5mXm1E2z— Siva Prasath T R 🖤❤️💙🌈 (@sivaprasathtr) October 12, 2021
गौरतलब है कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव 6 और 9 अक्टूबर को दो चरणों में हुए थे. इस चुनाव में कुल 27,003 पदों के लिए 79,433 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
Even the Official news was like a meme 😉
One Nation
One Election
One Vote#ஒத்த_ஓட்டு_பாஜக #SingleVoteBJP #OneVoteBJP pic.twitter.com/pY4FqcGaX4— Siddik INC🤚 #RahulGandhi #Single_Vote_BJP (@Siddik_IYC) October 12, 2021
चुनाव प्रचार के दौरान कार्तिक ने अपने पोस्टरों के साथ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े चेहरों का इस्तेमाल किया था, फिर वह अपने लिए सिर्फ एक वोट ही जुटा सके.