जब पूरे विश्व में होने वाली सबसे कठिन परीक्षाओं की बात होती है, तो उस लिस्ट में आईएएस की परीक्षा को टॉप 10 में गिना जाता है। इसके लिखित परीक्षा को क्रैक करने से कहीं ज्यादा मुश्किल इसके इंटरव्यू को क्लियर करना माना जाता है।
क्योंकि इस परीक्षा के इंटरव्यू में प्रश्न पूछने का कोई खास पैटर्न नहीं है, उम्मीदवारों की काबिलियत को परखने के लिए प्रश्न कहीं से भी पूछे जा सकते हैं। इनमें कई ऐसे ट्रिकी सवाल भी होते हैं, जिन्हें सुनकर आपका दिमाग चकरा जाएगा।
यहां पर हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रिकी प्रश्न व उनके उत्तर की जानकारी दे रहे हैं, जो UPSC (IAS) इंटरव्यू में पूछे जा चुके हैं। इन सवालों और जवाबों को पढ़कर आपको कुछ आईडिया लग जायेगा कि इन ट्रिकी सवालों के जवाब कैसे दे।
सवाल- यदि 2 कंपनी है और 3 भीड़ है,तो अगले 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब- 4 और 5 हमेशा 9 होता है।
सवाल- आधा सेब कैसा दिखता है?
जवाब-दूसरे आधे सेब की तरह ।
सवाल- यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा?
जवाब- बहुत बड़े हाथ।
सवाल- एक व्यक्ति 1935 में पैदा हुआ और 1935 में ही मर गया, लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाब-आदमी 1935 में पैदा हुआ था और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वीं मंजिल पर 35 नंबर रूम) था और उस समय उसकी उम्र 70 थी।
सवाल- यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब- पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।